धनबाद, नवम्बर 19 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। नवागढ़ गणेशपुर सब स्टेशन के समीप खड़े एक ट्रैक्टर को चुराने पहुंचे युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। युवक की पहचान फुलारीटांड़ तेली कुल्ही निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट के माध्यम से इंजन स्टार्ट कर आंगन से बाहर निकाल लिया था। इसके बाद वह दूसरा ट्रैक्टर स्टार्ट करने का प्रयास कर रहा था। तभी ट्रैक्टर के मालिक ने आवाज सुन कर बाहर निकले और शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और युवक को पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर उसे मधुबन पुलिस को सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने युवक को नशे की हालत में पाया। उसकी जेब से नशीला पदार्थ भी मिला। पूछताछ में उसने बताया कि वह बगल के एक खटाल में ट्रैक्टर चलाता है। नशे में वह यहां आ गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही...