लखीसराय, फरवरी 24 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। थाना क्षेत्र के अलीनगर पंचायत वगांव के दुर्गा स्थान के नजदीक एक सप्ताह पहले एक ट्रैक्टर की चोरी करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों को रविवार को लखीसराय जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में खर्रा गांव के जनार्दन यादव के पुत्र सूरज कुमार, स्व. बाल्मीकि यादव के पुत्र जनार्दन यादव और किऊल थाना क्षेत्र के बसमतिया गांव के रामाशीष यादव के पुत्र अनंत कुमार हैं। रोहित रंजन की अगुवाई में पुलिस ने इनके घरों पर छापेमारी कर के गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। थानाध्यक्ष भगवान राम ने पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...