नोएडा, अगस्त 4 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-24 थाने की पुलिस के साथ रविवार की रात हुई मुठभेड़ में गोली लगने से ट्रैक्टर समेत अन्य वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह का सरगना घायल हो गया। पुलिस ने उसके साथी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी का ट्रैक्टर-ट्रॉली, तमंचा और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुआ। एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि बीते दिनों सेक्टर-24 थाना क्षेत्र स्थित मोदी मॉल के पीछे से ट्रैक्टर चोरी हो गया था। मामला संज्ञान में आने के बाद चोरी करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए एसीपी स्वतंत्र सिंह की अगुवाई में टीम गठित की गई। सेक्टर-24 थाने की पुलिस टीम रविवार रात 12 बजे के करीब पिलर संख्या-94 के पास जांच कर रही थी। इसी दौरान एनटीपीसी की तरफ से एक ट्रैक्टर पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस को द...