प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 7 -- सदहा, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के मझिगवां में गुरुवार रात ट्रैक्टर चालक से हुई लूट एवं मारपीट मामले में आसपुर देवसरा थाने में अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। सदहा निवासी ट्रैक्टर चालक रामकुमार ने आसपुर देवसरा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गुरुवार रात वह मझिगवां गांव से खेत लेवलिंग कर घर जा रहा था कि आगे ओवरटेक कर चार लोगों ने उनसे रुपये ट्रांसफर करने को कहा। रुपये न ट्रांसफर करने पर चारों लोगों ने रामकुमार को मारा पीटा और फायर कर दिया। गोली कान रामकुमार के बगल से निकल गई। हल्ला गुहार करने पर ग्रामीणों को इकठ्ठा होते देख चारों लोग धमकी देकर फरार हो गए। रामकुमार ने पुलिस को बताया कि भाग रहे बदमाशों की बाइक की फोटो खींच ली। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के घर छापामारी शुरू की। पु...