प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 6 -- सदहा, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के मझिगवां में गुरुवार रात घर जा रहे ट्रैक्टर चालक से लूट की सूचना पर सीओ सहित दो थाने की फोर्स पहुंच गई। रात में ही तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद मामला मारपीट कर निकला। पट्टी क्षेत्र के सदहा निवासी रामकुमार यादव ट्रैक्टर चलाता है। वह गुरुवार रात नौ बजे मझिगवां खेत लेबल कर घर वापस आ रहे थे। अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास दो बाइक सवार छह लोगों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। आरोप है कि वे रामकुमार से अपने मोबाइल पर रुपये ट्रांसफर करने को कहने लगे। इनकार करने पर रामकुमार को मारे पीटे। करीब 11 हजार रुपये छीनकर भाग निकले। रामकुमार ने भाग रहे एक युवक की बाइक की नंबर प्लेट की फोटो खींच ली। रामकुमार ने लूट की सूचना दी तो आसपुर देवसरा, पट्टी पुलिस के...