नोएडा, फरवरी 3 -- - 31 जनवरी की रात साइड मांगने को लेकर पीड़ितों से आरोपियों का हुआ था विवाद - गांव मामूरा में मलवा उठाने पहुंचे पीड़ितों की पिटाई के बाद टांग में मार दी थी गोली नोएडा, संवाददाता। साइड मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद ट्रैक्टर चालक समेत दो युवकों की टांग में गोली मारने के मामले में फरार चल रहे दो शातिरों को थाना फेज-तीन पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सोमवार को पुलिस टीम गढ़ी गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी। तभी बिना नंबर की एक संदिग्ध बलेनो कार को टीम ने रुकने का इशारा किया। कार में सवार व्यक्ति नहीं रुके और तेजी से भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए कार को रोकने का...