रुद्रपुर, मार्च 5 -- सितारगंज। बाराकोली वन रेंज क्षेत्र में कश्मीरी फार्म रोड में आरबीएम लादकर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक वनकर्मी से हाथापाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया। वनकर्मी ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वन बीट अधिकारी गुरविंदर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बीते मंगलवार की सायं वनकर्मी ललित जोशी, अरुण कुमार, के साथ सितारगंज चोरगलिया मोटरमार्ग में कश्मीरी फार्म रोड में आरबीएम लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। चालक के पास कोई वैध प्रपत्र नहीं था। वन कर्मियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली वन चौकी की ओर ले जाने को कहने पर अभद्रता व हाथापाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि वन अधिनियम व सरकारी कार्य में बाधा की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। गुरविंदर सिंह ने बताया कि उच्चाधिक...