अंबेडकर नगर, मार्च 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गौहन्ना के निकट रविवार रात ट्रैक्टर ट्रॉली व ई रिक्शा के बीच टक्कर हो गई। नाराज हुए ई रिक्शा चालक ने अपने भाई व अन्य लोगों के साथ मिलकर ट्रैक्टर ट्रॉला चालक की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गांव के बाहर स्थित खेत में ले जाकर फेंक दिया। सोमवार सुबह हत्या की जानकारी होने पर क्षेत्र में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। साथ ही दोनों नामजद सगे भााईयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मालीपुर थाना क्षेत्र के अल्लीपुर कोड़रा गांव निवासी विकास (30) पुत्र भारत यादव रविवार रात दस बजे करीब अकबरपुर चीनी मिल मिझौड़ा म...