मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्मपुरा थाने के जूरन छपरा डेरा गांव में ट्रैक्टर से कुचलकर सात वर्षीय बच्ची की मौत के मामले में मां पिंकी देवी के आवेदन पर रविवार को ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इसमें पकड़े गए ट्रैक्टर चालक मोतीपुर के पुरानी बाजार निवासी नंद किशोर राय को आरोपित किया गया है। चालक पर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने का आरोप लगाया गया है। थानेदार सुभाष कुमार मुखिया ने बताया कि गिरफ्तार चालक को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी हो कि डेरा गांव में शनिवार की दोपहर पानी पीने के दौरान सात वर्षीय बच्ची अनोखी कुमारी उर्फ अनुष्का को ट्रैक्टर टैंकर ने रौंद दिया था। बच्ची की मौके पर मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शां...