मैनपुरी, मई 17 -- आलीपुर खेड़ा। भट्ठे पर काम करने वाली युवती को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बिहार प्रदेश के थाना अनवर्सिटी के ग्राम भौरभार निवासी हरिश्चंद्र माझी ने थाने में दी तहरीर में कहा कि वह परिवार के साथ दलपतपुर भट्ठा पर काम करता है। शुक्रवार को प्रातः 9 बजे उसकी 20 वर्षीय पुत्री सुगो ईंट पाथने के लिए मिट्टी गिरा रही थी। तभी मिट्टी फेटने की मशीन लगे ट्रैक्टर के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पुत्री को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। पुत्री को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां दोपहर 2.30 ...