पीलीभीत, मार्च 10 -- बीसलपुर गुजरौला मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सबार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सबार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदपुरा निवासी छोटे बख्श पुत्र हमीदुल्ला 60 अपने घर से बीसलपुर बाइक से किसी कार्य से आ रहा था। तभी ट्रैक्टर चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों ने मामले की सूचना 108 ऐम्बुलंस को दी। सूचना पर पहुंची ऐम्बुलेंस ने घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...