कुशीनगर, अक्टूबर 13 -- कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव दोमाठ में नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने बिजली के पोल में ठोकर मार दी। इससे पोल टूटकर गिर गया, जिसकी वजह से 50 से अधिक घरों में तीन दिन से अंधेरा छाया है। दोमाठ में शनिवार को नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने ठोकर मार दिया। इससे पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है। उस समय संयोग ठीक था कि बिजली कटी हुई थी, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। सुधीर त्यागी, मंगरु प्रसाद, अमर यादव, रामायण यादव, योगेंद्र प्रसाद, संजय प्रसाद शाहिद सहित लगभग 50 लोगों के घरों की विद्युत सप्लाई बाधित है। ग्रामीणों ने इसे ठीक कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...