मिर्जापुर, फरवरी 14 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित सोनकर बस्ती के पास बुधवार की रात ट्रैक्टर-ट्राली में ईंट लादकर जा रहे चालक को झपकी लग गई। अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने सड़क किनारे खड़े दो आटो रिक्शा व हैंडपंप में टक्कर मार दिया। हादसे में चालक व ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार उसका साथी बाल बाल बच गए। मध्य प्रदेश के गढ़वा थाना क्षेत्र के बगदरा नेवारी गांव निवासी अमरेश कुमार पुत्र अवध राज ट्रैक्टर चालक है। वह अपने साथी जयप्रसाद के साथ श्रीसद्गुरु ईंट भट्ठा भरपट्टी मेवली से सुबह ट्राली में ईंट लादकर अपने गांव नेवारी जा रहा था। ट्रैक्टर लेकर जैसे ही हलिया कस्बा सोनकर बस्ती के पास पहुंचा। तभी ट्रैक्टर चालक अमरेश कुमार को झपकी लग गई। जिससे ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे हैंडपंप को तोड़ते हुए खड़े दो ऑटो ...