बगहा, मई 24 -- नरकटियागंज। ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर पीटने में पुलिस ने फुलवरिया गांव निवासी मुन्ना गद्दी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि विगत 22 अप्रैल को पंचमवा गांव के समीप ईंट लदे ट्रैक्टर से साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई थी। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक और उसके साथी उत्तर प्रदेश के मुबारकपुर निवासी तालीब और रेहान की पिटाई की थी। वहीं पुलिस के साथ भी बदसलूकी की गई थी। मामले में तालीब के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई। इसमें मारपीट में शामिल मुन्ना गद्दी, मोहम्मद जान अंसारी, रमण साह, इस्लाम गद्दी, जहरून ,शेख फराजुल समेत अन्य के नाम शामिल हैं। सभी पंचमवा और फुलवरिया गांव के निवासी हैं।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार मुन्ना गद्दी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...