अररिया, जून 12 -- छानबीन में जुटी पलासी पुलिस पलासी (ए.सं)। पिकअप को साइड देने के दौरान नाला का दो तीन ईट हिलने से आक्रोशित लोगों द्वारा ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट,गाली गलौज, छिनतई व धारदार हथियार से प्रहार कर जख्मी करने का मामला सामने आया है। इस बावत ट्रैक्टर चालक सह पलासी थाना क्षेत्र के बलुआ कलियागंज निवासी मोहम्मद सादिक ने सात लोगों के ख़िलाफ़ पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें हफीज उद्दीन, बीबी रूकैय्या, मोहम्मद रुकसाद, मोहम्मद दिलशाद, अंसार, मुश्फिक व अखिलेश मंडल शामिल हैं। घटना बीते आठ जून की बताई गई हैं। विलंब का कारण इलाज करना बताया गया हैं। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि घटना तिथि को वे ट्रैक्टर लेके घर जा रहा था। इसी क्रम में पिकअप वाहन को साइड देने के क्रम उनकी ट्रैक्टर के ठोकर से नाले का ईंट हिल गया। इसी बात क...