फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- शिकोहाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मृतक की पत्नी ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। सुधा देवी पत्नी पूरन सिंह निवासी बटेश्वर थाना बाह जिला आगरा ने कहा है कि उसके पति पूरन सिंह पुत्र आशीष 18 नवंबर को वाहन में गेहूँ बीज व अन्य सामग्री खरीदने के लिए शिकोहाबाद जा रहे थे। जब उनका वाहन खितौली के पास पहुंचा ही था तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मैक्स में टक्कर मार दी। हादसे में पीड़ित के पति पूरन सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि बेटा आशीष मामूली रूप से चोटिल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया। जहां 19 नवंबर को उनकी मौत हो गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर च...