भागलपुर, सितम्बर 10 -- परबत्ता थाना क्षेत्र के बहत्तरा निवासी ट्रैक्टर चालक घोघन मंडल (40) की हत्या मामले में सोमवार की देर रात थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। यह प्राथमिकी मृतक के पुत्र कुंदन कुमार के फर्द बयान पर गांव के ही कांति मंडल समेत पांच नामजद एवं कई अज्ञात पर दर्ज कराई गई है। जिसमें जमीन विवाद, बसोबासी जमीन और निजी घर खाली नहीं करने को, हत्या का कारण बताकर आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही यह भी आरोप है कि कांति मंडल ने खुलेआम धमकी दी थी कि पहले इसकी हत्या करेंगे, फिर जमीन खाली कराएंगे। परिवार को आशंका है कि अगर शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर किसी बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। वहीं, सोमवार की देर शाम मृतक घोघन मंडल का महादेवपुर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। बड़े बेटे कुंदन कुमार ने पिता को मुखाग्नि दी। इ...