मुजफ्फर नगर, फरवरी 26 -- चरथावल पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की हत्या में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पलिस ने उसके कब्जे से आला ए कत्ल व एक बाइक बरामद की है। पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि गत 24 फरवरी को ट्रैक्टर चालक शामली वापस लौट रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर को आगे निकलाने को लेकर विवाद में कुछ आरोपियों ने चालक पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया था, जिसकी बाद में मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे उसके परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए हंगामा भी किया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या में वांछित आरोपी शौकीन निवासी नंगलाराई थाना चरथावल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से हमले में प्रयुक्त सरिया व बाइक बरामद की गयी है। पुलिस उसके फरार साथियों ...