भागलपुर, जून 26 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के अठनिया दियारा में मंगलवार की शाम ट्रैक्टर चला रहे युवक के ऊपर पेड़ पर बैठा बंदर कूद गया। युवक अमन कुमार यादव ट्रैक्टर से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए पीरपैंती अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टरों ने भागलपुर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मुखिया पवन यादव और परिजन दीपक ने बताया कि अमन घर में एक मात्र कमाऊ लड़का था। उसकी शादी इसी वर्ष 6 जून को ही बिशनपुर में हुई थी। वह गुजरात में रहकर मजदूरी करता था। कुछ महीने पूर्व ही घर आया था। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता यमुना यादव, माता के साथ पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। क्षेत्र में बंदरों का आतंक, ग्रामीणों में नाराजगी ग्रामीणों में घटना को लेकर नाराजगी भी थी। ग्रामीणों का कहना है कि...