अयोध्या, दिसम्बर 29 -- अयोध्या संवाददाता। इनायतनगर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर खरीदवाने के नाम पर किसान से दो लाख 80 हजार रूपये की ठगी के मामले में आरोपी को गिरफतर किया है। पकड़े गए युवक से मोबाइल,बाइक व चार हजार रूपये बरामद किया है। पत्रकार वार्ता में एसपी देहात बलवंत चौधरी और सीओ मिल्कीपुर अजय कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के जरिये संपर्क में आये बाराबंकी जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र स्थित पतुलकी निवासी चंद्र प्रकाश वर्मा उर्फ गुड्डू वर्मा उर्फ संजय (38 वर्ष) ने खुद को एरिया मैनेजर बताते हुए मोबाइल पर फोनकर इनायतनगर थाना क्षेत्र के उछाहपाली निवासी किसान अनिल कुमार को कम कीमत में नया खिंचा टैक्टर दिलाने का झांसा दिया। भरोसा जमाने के लिए किसान को यार्ड भेजवा ट्रैक्टर भी दिखवाया और अपने खाते में दो लाख 80 हजार रूपये डलवा ...