कोडरमा, मई 23 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। ट्रैक्टर खरीदने की बात कह घर से बुधवार को निकला युवक लापता हो गया है। इधर, युवक के परिजनों ने तिलैया थाने में उसके अपहरण की शिकायत गुरुवार को दर्ज करायी है। शिकायत में बताया गया है कि तिलैया थाना के महतोआहर के पास 30 वर्षीय सन्नी कुमार के साथ कुछ लोगों ने ज्यादती की। इसके बाद उसे जबरदस्ती एक कार में बैठा कर अपने साथ ले गए। इसको लेकर परिजनों की ओर से एक वीडियो फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। यह फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। हॉलाकि, हिन्दुस्तान इस वीडियो फुटेज की पुष्टि नहीं करता है। लापता युवक सन्नी की मां सुमा देवी ने तिलैया थाना में गुरुवार को आवेदन देकर बेटे की तलाश करने की गुहार लगायी है। उसकी मां के अनुसार, उनका बेटा सन्नी कुमार एक लाख रुपए, जमीन के पेपर और बैंक का पासबुक लेकर अपने दोस्...