कन्नौज, नवम्बर 10 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेखाना में रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद में दबंगों ने दो भाइयों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शेखाना निवासी आजम पुत्र जाकिर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार की दोपहर वह अपने भाई युसूफ के साथ ट्रैक्टर लेकर खेतों की ओर जा रहा था । तभी रास्ते मे मोहल्ले के ही फारुख पुत्र कुलूत का ट्रेक्टर खड़ा था रास्ते से ट्रैक्टर हटाने की बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला निपटा दिया। देर शाम जब आजम और उसका भाई युसूफ खेत में आलू गाड़ने के बाद ट्रैक्टर लेकर वापस घर लौट रहा था। तब रास्ते में फारूक व उसकी पत्नी एवं बहन चंदा ने दोनों को घेर लिया और ...