मधेपुरा, नवम्बर 24 -- चौसा। अरजपुर पश्चिमी पंचायत के भटगामा में दरवाजे पर ट्रैक्टर खड़ी करने का विरोध किए जाने पर महिला के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ चौसा थाना में केस दर्ज कराया। पीड़ित महिला आभा देवी ने कहा है कि उसके दरवाजे पर कुछ लोग जबरन ट्रैक्टर खड़ी कर रहा था। विरोध करने पर गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि भटगामा के ही नौ लोगों के खिलाफ केस किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...