रामपुर, मई 4 -- त्रिवेणी शुगर मिल की कर्मचारियों से भरी एक बस रविवार सुबह ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में पलट गई। हादसा दढ़ियाल-काशीपुर रोड पर तेलीपुरा गांव के पास हुआ। बस में सवार 25 में से 21 कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस उत्तराखंड के काशीपुर से थाना टांडा के अंतर्गत आने वाली दढ़ियाल चौकी क्षेत्र के गांव मिलक नारायणपुर स्थित त्रिवेणी डिस्टलरी यूनिट जा रही थी। जब बस प्रथमा बैंक गुरुद्वारा, तेलीपुरा के पास पहुंची, उसी समय सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में बस खाई में उतरकर मक्का के खेत में पलट गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला। सूचना पर टांडा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना में डिस्टलरी यू...