फरीदाबाद, मई 27 -- पलवल। हरियाणा रोडवेज की बस सोमवार सुबह मंडकोला से हथीन के लिए जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में बस सड़क से नीचे उतर गई। चालक को मामूली चोट आई। जब हादसा हुआ तब बस में करीब 25 सवारियां थी गनीमत रही कि इसमें सभी सुरक्षित बच गए। चालक को मामूली चोटें आई। हरियाणा राज्य परिवहन निगम की तरफ से सवारी की सुविधा के लिए मंडकोला से होडल के लिए सुबह के समय बस चलाई हुई है। बस को चालक मोहरपाल चल रहा था। जब वह गांव घर्रोट के नजदीक पहुंचा तो एक ट्रैक्टर चालक को बचाने के चक्कर में बस सड़क के फुटपाथ से नीचे उतर गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...