मैनपुरी, जून 8 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला बनवारी में ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से 8 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी। ग्राम नगला बनवारी निवासी गुड्डी देवी पत्नी रविंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर निकालने के निकालने को गांव के राजवीर ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर उक्त युवक ने धीरेंद्र, नीतू व मंगल के साथ मिलकर लाठी डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें उसके पक्ष के दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, अरविंद कुमार पुत्र गंगा प्रसाद व स्वयं घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के राजवीर पुत्र श्रीराम ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर निकालने को लेकर दिनेश कुमार गाली-गलौज कर र...