आगरा, नवम्बर 22 -- सहावर थाना क्षेत्र के गांव सैंती स्थित एक ईंट भट्टे पर ट्रैक्टर से जुडी मिट्टी मिक्सर मशीन की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने भट्ठा मालिक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटनाक्रम के अनुसार गांव सैंती स्थित मनोज के भट्ठे पर 35 वर्षीय सहावर कस्बा निवासी राजेंद्र पुत्र रामपाल मजदूरी करते थे। शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे राजेंद्र ने भट्टे पर काम खत्म कर घर जाने के लिए साइकिल उठाई, तभी अचानक ट्रैक्टर मिट्टी मिक्सर मशीन के डंपर ने उसे रौंद दिया। दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक व मौजूद लोग भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। राजेंद्र के परिजनों भी मौ...