शामली, दिसम्बर 19 -- स्थानीय पुलिस चैकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर के बोनट के अंदर रखकर ले जा रहे 39 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुरुवार की रात्रि को ग्राम गंगेरू और इस्सोपुरटील मार्ग पर करबिस्तान के पास वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रैक्टर को रोका गया। तलाशी में ट्रैक्टर सोनालिका ट्रैक्टर के बोनट के अंदर 39 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। ट्रैक्टर चालक अमरपाल पुत्र अजब सिंह उम्र करीब 40 वर्ष, निवासी ग्राम इस्सोपुरटील, को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गया बदमाश गांजा की भारी मात्रा की खेप को तस्करी के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस ने गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया है और आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना ह...