लखीमपुरखीरी, फरवरी 28 -- कस्बे के एक किसान से उसके ट्रैक्टर के बीमे के लिए पैसे लेकर उसको बीमे के फर्जी कागज दे दिए। जरूरत पड़ने पर किसान ने क्लेम के लिए जब बीमे का बांड दिया तो यह फर्जी निकला। उसने बीमा एजेंट के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। कस्बे के अनुज गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी मां रामदुलारी देवी के नाम एक स्वराज ट्रैक्टर खरीदा था। पिछले साल सन 2024 में उन्होंने इसका बीमा तिकुनियां के एक बीमा एजेंट से कराया था। एजेंट ने नौ हजार रुपये लेकर उन्हें न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी की पलिया शाखा से उनकी मां के नाम जारी पालिसी बांड दिया था। कुछ दिन पहले जरूरत पड़ने पर उन्होंने बीमा ऑफिस को पालिसी बांड भेजा तो वह फर्जी निकला। उनकी मां के नाम दिया गया पालिसी नंबर सिंगाही के ही दूसरे किसान के ट्रैक्टर का पाया गया। यह पता चलने पर अनुज ने सिंगाही...