हापुड़, नवम्बर 23 -- नगर के पुराने हापुड़ रोड़ पर खाद से भरे ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जनपद अमरोहा के हाफिजपुर गांव निवासी सोनू मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे है। बताया गया है कि सोनू शुक्रवार की शाम को गांव निवासी अरविंद के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर खाद लेने के लिए आया था। वहां से खाद लेने के बाद वह ट्रैक्टर से सवार होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह नगर के पुराने हापुड़ रोड पर पहुंचे तो अचानक ट्रैक्टर पर बैठा सोनू सड़क पर गिर गया और उसके ऊपर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराय...