शामली, मई 9 -- चाचा के साथ खेत पर गया 12 वर्षीय बालक अपने ही ट्रैक्टर के पहिए के नीचे व रोटरी में फंस गया, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बालक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। नगर के मोहल्ला आलखुर्द निवासी बिलाल का सबसे बडा बेटा 12 वर्षीय उस्मान मदरसे में पढता था। शुक्रवार को मदरसे में अवकाश होने के कारण उस्मान सुबह करीब छह बजे अपने चाचा मोबीन के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर खेत पर चला गया। बताया जा रहा है कि मोबीन ट्रैक्टर रोक कर नीचे उतर गया। जबकि ट्रैक्टर का इंजन स्टार्ट था। जैसे ही उस्मान ट्रैक्टर से नीचे उतरने लगा, तो उसका पैर गियर के लीवर पर लग गया और अचानक गियर लगने से ट्रैक्टर चल पड़ा, जिससे उस्मान उछल कर ट्रैक्टर के पहिए के आगे गिर गया। वह ट्रैक्टर का पहिया के नीचे आने के बाद रोटरी में फंस गया और मौके पर ही मौत हो गई। बालक ...