नोएडा, नवम्बर 3 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जारचा कोतवाली क्षेत्र के छोलस गांव के समीप खेतों में धान को झाड़ने के दौरान ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सैंथली पुलिस चौकी प्रभारी विशाल कुमार ने बताया कि सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर गांव में पंकज कुमार परिवार के साथ रहता था। वह बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। छोलस गांव में दो नवंबर को वह अपने खेत पर धान झाड़ रहे मजदूरों को देखने के लिए आया था। वहां पर एक ट्रैक्टर बंद खड़ा हुआ था। वह ट्रैक्टर को स्टार्ट करने के लिए बैठ गया। ट्रैक्टर के चलने पर वह नीचे गिरकर पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। करीब दो घंटे बाद धान झाड़ रहे मजदूर ने देखा कि पंकज उनके पास दोबारा नहीं आया तो एक मजद...