चतरा, अक्टूबर 11 -- मयूरहंड प्रतिनिधि। मयूरहंड थाना क्षेत्र के फुलांग गांव निवासी 60 वर्षीय रामकुमार सिंह की मौत शनिवार को ट्रैक्टर के नीचे दबने से हो गई। रामकुमार सिंह ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे। इसी क्रम में एक खेत से दूसरे खेत में ट्रैक्टर लेजाने के दौरान ट्रैक्टर को उंचे मेढ़ पर चढ़ाने के क्रम में पलटी खा गयी जिससे वह अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दब गये। ट्रैक्टर के नीचे दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे। आस-पास के लोगों ने किसी तरह से ट्रैक्टर के नीचे से उन्हें निकाल और उसे घायलावस्था में चौपारण अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को मयूरहंड थाना लाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक घटना को लेकर मयूरहंड थाना में आवेदन नहीं दिया गया था। घटना से प...