बिजनौर, जनवरी 29 -- नांगल सोती। खेत की जुताई करने गए युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजन नांगल थाने पहुंचे और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सोमवार शाम मंडावली थाना क्षेत्र के गांव श्यामीवाला निवासी युवक के साथ खेतों की जुताई करने गए कोट सराय निवासी विकास पुत्र कांति की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। विकास को ट्रैक्टर के नीचे ही दबा छोड़कर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना के संबंध में परिवार को पास में ही ईंट भट्टे पर काम कर रहे एक युवक द्वारा फोन पर सूचना दी गई। परिजन युवक को ट्रैक्टर के नीचे से मरणासन्न अवस्था में निकालकर तुरंत नजीबाबाद अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। काफी संख्या में ग्रामीणों को लेकर मंगलवार सुबह परिजन ट...