बिजनौर, सितम्बर 13 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत से घर लौट रहे किसान संदीप निवासी अलीगढ़ का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दबकर उसकी दबकर मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अलीगढ़ थाना चंदौस के गांव जोरा निवासी संदीप पुत्र सुभाष का परिवार थाना क्षेत्र के गांव मिट्ठूपुर में ठेके पर जमीन लेकर खेती करता है। गुरुवार शाम संदीप 35 वर्ष ट्रैक्टर से जुताई करने के बाद कच्चे रास्ते से वापस घर लौट रहा था। अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और संदीप ट्रैक्टर के नीचे दब गया। शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े और संदीप को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान संदीप की मौत हो गई। संदीप अपनी पत्नी के सा...