बिजनौर, नवम्बर 8 -- क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा खदरी में युवक की खेत में कृषि कार्य करते समय ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। थाना क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा खदरी निवासी गुरबक्श सिंह 23 वर्ष पुत्र अमरजीत सिंह शुक्रवार की सुबह खेत पर ट्रैक्टर से कृषि कार्य कर रहा था तभी अचानक वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से उतर गया। पहिये के नीचे दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खेत पर कार्य कर रहे अन्य लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन घायल को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही गुरबक्श की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों ने कार्यवाई से इंकार करते हुए तहरीर दी है। गुरबक्श अविवाहित था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...