अलीगढ़, नवम्बर 25 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अभी तक कार के नंबर पर बाइक और एक्टिवा के मामले प्रकाश में आए हैं। लेकिन अब शातिर लोग ट्रैक्टर के नंबर पर एक्टिवा दौड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। आगरा के किसान के पास बिना हेलमेट में एक्टिवा का चालान पहुंचा, जिस पर उसके ट्रैक्टर का नंबर लिखा था। किसान ने इस मामले में एसएसपी व एसपी ट्रैफिक अलीगढ़ से शिकायत की है। थाना बरहन आवलखेड़ा निवासी गजेंद्र प्रताप ने बताया कि मंगलवार की सुबह उनके पास मैसेज आया। मैसेज खोल कर देखा तो वह चौंक गए। उनके ट्रैक्टर नंबर यूपी 81 एवाई 9939 पर एक्टिवा का चालान आया था। चालान में नीले रंग की एक्टिवा थी, जिस पर ट्रैक्टर की नंबर प्लेट पर ट्रैक्टर का नंबर था। किसान का बिना हेलमेट में एक हजार रुपये का चालान हुआ। जबकि चालान पर वाहन की श्रेणी में एग्रीकल्चर व...