पाकुड़, मार्च 5 -- महेशपुर। थाना क्षेत्र के शहरग्राम गांव के पास बुधवार को बालू लदा तेज रफ्तार से आर रहे ट्रैक्टर के धक्के से गांव के ही 50 वर्षीय प्रेमलाल साह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां बेहतर ईलाज के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक नशे में थे और ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर थाने के एसआई प्रेम मरांडी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर चालक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर ईलाज कराया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है। मौके से पुलिस बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार प्रेमलाल साह साइकिल लेकर गांव-गांव म...