गढ़वा, अगस्त 18 -- धुरकी, प्रतिनिधि। थानांतर्गत केतमा गांव निवासी बनवारी सिंह के 30 वर्षीय पुत्र लाल महेश सिंह की मौत ट्रैक्टर के धक्के से हो गई। घटना शनिवार रात करीब आठ बजे की है। उधर परिजन युवक की हत्या का आरोप लगा पुलिस को 14 घंटे शव उठाने नहीं दिया। शव के साथ धुरकी वाया टाटीदिरी-डंडई मार्ग पर बैठ गए। उससे आवागमन भी बाधित रहा। परिजन मामले का उद्भेदन, मृतक के परिजन को 10 लाख मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। घटनास्थल पर पहुंचे पहुंचे थाना प्रभारी 8 बजे रात्रि की है। घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने मामले में समुचित जांच और अनुसंधान में दोषी पाए गए लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन के बाद परिजन शव उठाने देने पर तैयार हुए। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने बता...