मिर्जापुर, दिसम्बर 9 -- मिर्जापुर। जिले के संतनगर थाना क्षेत्र के ओबराडीह गांव में शनिवार की शाम ट्रैक्टर के धक्के से घायल महिला को इलाज के लिए सोमवार को मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव निवासी परमेश्वर ने बताया कि शनिवार की शाम पत्नी चिरौंजी गांव में स्थित एक दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। जब वह घर के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पत्नी को टक्कर मार दिया। इससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पत्नी व बच्चों के अलावा घर पर कोई नहीं था। पत्नी के घायल होने की सूचना पर रविवार को घर पहुंचे पति ने घायल पत्नी को दीपनगर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराया जहाँ बायां हाथ फ्रैक्चर होने पर प्लास्टर लगाकर घर भेज दिए। वहीं सोमवार को पत्नी की हालत अचानक बिगड़ने लगी। तब आनन फानन में पटेहरा पीएचसी ले गए, जहाँ प्राथमिक उपचार...