गिरडीह, नवम्बर 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पचम्बा थाना क्षेत्र के हण्डाडीह गांव के पास शनिवार देर रात ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने धक्का मारकर भाग रहे ट्रैक्टर को पकड़ लिया और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पचंबा थाना क्षेत्र के सिकदारडीह निवासी 24 वर्षीय मो अमजद पिता गुलाम मुस्तफा गिरिडीह से काम करके बाइक से अपना घर लौट रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को मृतक के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप...