गिरडीह, नवम्बर 20 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी मोड़ के निकट बुधवार रात ट्रैक्टर के धक्के से बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो जाने की खबर है। दुर्घटना में मारे गए युवकों की पहचान पोबी गांव के तुरिया तोला निवासी दीना तुरी के 19 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार तुरी और बालेश्वर तुरी के 20 वर्षीय पुत्र रोहित तुरी के रूप में हुई है। दोनों मृतक अविवाहित थे और बाहर में रहकर मजदूरी करते थे। दोनों मृतक रिश्तेदार थे। इस बाबत मृतक रोहित तुरी के पिता बालेश्वर तुरी ने जमुआ थाना में एक आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि दोनों युवक बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अपनी सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल संख्या जेएच 11 ये क्यू 4396 से जमुआ-कोडरमा मुख्य सड़क स्थित पोबी मोड़ से घर पोबी लौट रहा था। इसी बीच निकटवर्ती गांव धारासिंह टांड़ निवासी मोदी या...