मिर्जापुर, अगस्त 19 -- मिर्जापुर। कछवां थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव के सामने ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक का पैर कट गया। गोवर्धनपुर निवासी किताबुद्दीन अपनी बाइक से मित्र फैज़ अंसारी के साथ वाराणसी कपड़ा खरीदने जा रहे थे। कनकपुर गांव के पास राजातालाब की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से किताबुद्दीन का एक पैर दो हिस्सों में बंट गया। फैज को गंभीर चोट आई। पुलिस ने दोनों घायलों को कछवां अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों वाराणसी भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...