जामताड़ा, जून 27 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। जुरगीडीह-पोखरिया मुख्य सड़क पर शुक्रवार की सुबह करीब 8:00 बजे थाना क्षेत्रन्तर्गत जुरगूडीह गांव के समीप अवैध बालू लदा ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार की पिता-पुत्र की मौत हो गई। इस दरम्यान आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक पोखरिया जाने वाली सड़क जाम रही। वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर जामताड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल मृतक के आश्रित को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। वहीं समाजसेवी तरूण कुमार गुप्ता ने निजी स्तर पर मृतक के आश्रित को 10 हजार रुपए का सहयोग दिया। विदित हो कि मृतक बेनागड़िया जीतपुर का रहने वाला है। वह अपने ससुराल जुरगूडीह आ रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...