सीवान, मई 8 -- गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जतौर बाजार के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया। इस दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर के तहखाना से भारी मात्रा में शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ताली गांव के रास्ते तस्करो द्वारा शराब लाया जा रहा है। पुलिस ने एक टीम बनाकर सघन जांच शुरू कर दिया। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जहां ट्रैक्टर के अंदर से 32 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इसकी कीमत बाजार में लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है। इस टीम में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एस आइ गणेश चौहान, एएसआइ रंजीत कुमार, एएसआइ पंकज कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के भल...