मधेपुरा, नवम्बर 20 -- आलमनगर, एक संवाददाता। आलमनगर- माली सड़क पर चंदसारा स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर की ठोकर से एक बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना गुरुवार सुबह करीब आठ बजे की बतायी जा रही है। बताया गया कि उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नयानगर पंचायत के सिंगारपुर वार्ड तीन निवासी दरबारी मल्लिक का पुत्र नीतीश कुमार (19) अपनी बहन को आलमनगर थाना क्षेत्र जगदीशपुर गांव पहुंचाकर अपने गांव जा रहा था। चंदसारा स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बाइक में ठोकर लग गयी। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। दुर्घटना में बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। डायल 112 की मदद से एंबुलेंस बुलाकर जख्मी युवक को...