मिर्जापुर, मार्च 7 -- इमिलियाचट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। अहरौरा-जमुई मार्ग पर भगौती देई गेट के पास गुरुवार की सुबह आठ बजे ट्रैक्टर ने मजदूरों से भरी टेम्पो में टक्कर मार दिया। दुर्घटना में टेम्पो सवार छह मजदूर जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया है। अहरौरा से टेम्पो में सवार होकर मजदूर जमुई गांव मजदूरी करने जा रहे थे। चालक टेम्पो लेकर जैसे ही भगौती देई गेट के पास पहुंचे। तभी इमिलियाचट्टी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टेम्पो में टक्कर मार दिया। हादसे में टेम्पो सवार छह लोग जख्मी हो गए। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्त टेम्पो से घायलों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से सभी को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों में अहरौरा के उस...