सासाराम, मई 12 -- चेनारी, एक संवाददाता। एनएच- 19 पर थाना क्षेत्र के खुरमाबाद गांव के समीप सोमवार को ट्रैक्टर के टक्कर से ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो पर सवार नव दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक ऑटो चालक की पहचान भभुआ जिला अंतर्गत सोनहन थाना क्षेत्र के पिया गांव निवासी धर्मदेव सिंह कुशवाहा के 32 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। वहीं ऑटो पर सवार उसी गांव के कामेश्वर कुशवाहा के 22 वर्षीय पुत्र प्रयाग राज और उनकी पत्नी आरती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि घायल दूल्हा और दुल्हन की लिबास में थे। बताया कि सासाराम तरफ से आ रहे तेज रफ्तार के ट्रक ने ओवरटेक करते हुए ऑटो को दबाया। बचाव के लिए चालक ऑटो को बायीं तरफ करने लगा। इस दौरान ट्रैक्टर में टकरा गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में खुर...