फतेहपुर, जुलाई 24 -- जाफरगंज। ट्रैक्टर के पहिए की हवा निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी रामू ने दी गई तहरीर में बताया कि पड़ोस के रहने वाले ननकू,भगत का पुत्र सपात आए दिन घर के सामने खड़े उसके ट्रैक्टर के पहिए की हवा निकाल देते थे। मंगलवार रात आठ बजे देखा तो दोनों मिलकर आगेके पहिए की हवा निकाल रहे थे। जिसका विरोध किया तो दोनों मिलकर ईट पत्थर मारने लगे। मां जयरानी बचाने आई तो उन्हें भी मारा। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...