बिजनौर, जुलाई 4 -- बिजनौर। शहर कोतवाली की जन्नत कॉलोनी में शादी से एक दिन पहले दूल्हा पक्ष ने दहेज में की ट्रैक्टर मांग कर दी। साथ ही धमकी दी कि ट्रैक्टर नहीं दिया तो बारात नहीं आएगी। काफी समझाने के बाद भी दूल्हा पक्ष नहीं माना तो रिश्ता टूट गया। देर रात दोनों पक्षों में समझौता हो गया। शहर कोतवाली के गंज रोड स्थित जन्नत कॉलोनी के हाजी बाबू की बेटी का रिश्ता इसी कॉलोनी के हाजी असलम के बेटे अनस से आठ माह हुआ था। 5 जुलाई को बारात आनी थी। गुरुवार देर शाम दूल्हा पक्ष दुल्हन पक्ष के घर से राजी खुशी दहेज का सामान लेकर गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष को बाइक के लिए डेढ़ लाख रुपए नगद दिए थे। आरोप है कि देर रात दूल्हे के पिता ने बिचौलियों को बुलाकर दहेज में ट्रैक्टर की मांग की। ट्रैक्टर न देने पर 5 जुलाई को बारात लाने ...